कोरोना के कारण शेयर बाजार में गिरावट जारी

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 03:25 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक स्तर के मुख्य सूचकांकों में उतार-चढाव के बीच घरेलू स्तर पर कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी से शेयर बाजार पर दबाव का दौर जारी है जिससे बीते सप्ताह शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। इससे पिछले सप्ताह भी शेयर बाजार में गिरावट हुई थी। बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 850 अंक लुढ़क कर 49,008.50 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 237 अंकों की गिरावट के साथ 14,507 अंक पर रहा। 

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सप्ताह के मुकाबले 35 अंकों की गिरावट के साथ बीस हजार से नीचे उतरते हुए 19,970.37 अंक पर और स्मॉलकैप सूचकांक 409 अंक लुढ़क कर 20,062.06 अंक पर बंद हुआ। दोंनों सूचकांकों में पिछले सप्ताह भी गिरावट हुई थी। विश्लेषकों का कहना है कि अगले सप्ताह बाजार में अधिक उतार चढ़ाव की उम्मीद नहीं है लेकिन छोटे निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है। विदेशी निवेशक बिकवाली कर सकते हैं जिससे गिरावट देखी जा सकती है। 

इस दौरान शेयर बाजार में तीन कारोबारी दिवस के दौरान भारी गिरावट दर्ज की गई और दो सत्र के दौरान तेजी रही। शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट, मंगलवार को तेजी, बुधवार और गुरुवार को भी गिरावट तथा शुक्रवार को कंस्यूमर ड्युरेबल्स समूह की कंपनियों में सर्वाधिक 858.53 अंक और धातु क्षेत्र की कंपनियों में 469.72 अंक की बढ़ोतरी से सप्ताहांत पर शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News