सोने-चांदी की चमक बरकरार, जानिए आज के भाव

Wednesday, Oct 11, 2023 - 02:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने-चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है। हालांकि आज सोने के वायदा भाव हल्की गिरावट के साथ खुले जरूर लेकिन बाद में इसकी कीमतों में तेजी आने लगी। चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ ही खुले। चांदी के वायदा भाव 69,600 रुपए के करीब से और सोने के वायदा भाव 57,800 रुपए के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट, जबकि चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिली।

सोने के वायदा भाव 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX ) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 57,619 रुपए के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह 57,842 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था।  

चांदी चमकी

चांदी के वायदा भाव में आज तेजी देखने को मिली। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 69,146 रुपए के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह 69,580 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। 

सोने-चांदी के वैश्विक भाव 

बुधवार सुबह सोने की वैश्विक कीमतों में ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.05 फीसदी या 0.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1874.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.02 फीसदी या 0.28 डॉलर की बढ़त के साथ 1860.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी के वैश्विक भाव में भी बुधवार सुबह तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.24 फीसदी या 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 22.01 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.02 फीसदी या 0.01 डॉलर की बढ़त के साथ 21.85 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
  

jyoti choudhary

Advertising