डॉलर के मुकाबले रुपया कारोबार की शुरुआत में 24 पैसे बढ़कर 73.31 पर पहुंचा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 01:22 PM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरुआत के समर्थन से अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 24 पैसे बढ़कर 73.31 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बाजार में कारोबार की शुरुआत में डॉलर-रुपए का भाव 73.32 रुपए प्रति डॉलर पर बोला गया। उसके बाद रुपया और मजबूत होकर 73.31 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले इसमें 24 पैसे की मजबूती आ गई। 

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.55 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की स्थिति को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 91.20 अंक पर पहुंच गया। अधिकतर एशियाई मुद्राओं में मंगलवार की सुबह कारोबार में नरमी रही। इसका कारोबारी धारणा पर असर पड़ सकता है। ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव वैश्विक बाजार में 1.13 प्रतिशत गिरकर 62.97 डॉलर प्रति बैरल रह गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News