रुपए में भारी गिरावट, 63 पैसे लुढ़का

Friday, Nov 11, 2016 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्लीः डॉलर के मुकाबले रुपए में आज भारी गिरावट आई है। एक डॉलर की कीमत 67 रुपए के पार चली गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 63 पैसे टूटकर 67.25 के स्तर पर बंद हुआ है जो पिछले करीब 3 महीने का निचला स्तर है। डॉलर में आई मजबूती से रुपए पर दबाव बढ़ गया है। दरअसल अमरीका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना से डॉलर में मजबूती आई है।

हालांकि गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि भारत में बड़ी नोटों पर रोक से बैंकिंग सेक्टर में नकदी बढ़ेगी ऐसे में आगे चलकर पूरे एशिया में रुपए का प्रदर्शन बेहतर रह सकता है। जानकार मान रहे हैं फिलहाल भारत में रुपए की चाल पर काबू के लिए पर्याप्त फॉरेक्स रिजर्व मौजूद है।

रुपए की शुरूआत भी आज भारी कमजोरी को साथ ही हुई थी। आज रुपया 29 अगस्त के बाद अपने सबसे कमजोर स्तर पर खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 52 पैसे की भारी गिरावट के साथ 67.15 के स्तर पर खुला था। वहीं कल भी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की कमजोरी के साथ 66.63 पर बंद हुआ था।

Advertising