Market Down: FII की बिकवाली से बाजार में चौथे दिन गिरावट, निवेशकों को हुआ नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 05:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 17 अंक और टूट गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की पूंजी निकासी जारी रहने के बीच हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का वित्तीय परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। BSE Sensex 16.82 अंक (0.02%) की गिरावट के साथ 80,065.16 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 36.10 अंक (0.15%) की गिरावट के साथ 24,399.40 अंक पर बंद हुआ। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.33 लाख करोड़ रुपए घट गई। 
 
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर में करीब छह प्रतिशत की गिरावट आई। दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2.33 प्रतिशत घटकर 2,595 करोड़ रुपये रहने की सूचना से इसका शेयर भाव नीचे आया। मुख्य रूप से शहरी बाजार में मांग में नरमी से कंपनी का लाभ प्रभावित हुआ। 

इसके अलावा नेस्ले, आईटीसी, मारुति, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर भी नीचे आए। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, अडानी पोर्ट्स, भारतीय स्टेट बैंक और पावर ग्रिड शामिल हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 5,684.63 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 6,039.90 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। 

निवेशकों के ₹1.33 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 24 अक्टूबर को घटकर 443.98 लाख करोड़ रुपए पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 23 अक्टूबर को 445.31 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.26 लाख करोड़ रुपए घटा है या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.26 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News