शेयर बाजार पर दिखेगा मंत्रिमंडल फेरबदल का असर

Sunday, Sep 03, 2017 - 12:34 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक सकारात्मक संकेतों के दम पर बीते सप्ताह एक प्रतिशत की बढ़त में रहने वाले घरेलू शेयर बाजार पर आने वाले सप्ताह में मंत्रिमंडल के फेरबदल का असर दिखेगा। मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का तीसरा फेरबदल रविवार को हुआ। यह अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल भी रहा। अब यह देखने वाली बात है कि निवेशक मंत्रिमंडल में हुये इन बदलावों को किस तरह लेते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद का बहुप्रतीक्षित विस्तार और फेरबदल करते हुए चार राज्यमंत्रियों को पदोन्नति देने के साथ ही 9 नए राज्य मंत्रियों को इसमें शामिल किया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों के रुख से भी घरेलू बाजार को दिशा मिलेगी।

गत सप्ताह पाँच में से चार कारोबारी दिवसों पर शेयर बाजार बढ़त में और मंगलवार को गिरावट में रहा। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 0.93 प्रतिशत यानी 296.17 अंक की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 31,892.23 अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.19 प्रतिशत यानी 117.35 अंक चढ़कर 9,974.40 अंक पर पहुंच गया। सप्ताह के दौरान मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने जमकर लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 2.84 प्रतिशत और स्मॉलकैप 3.09 प्रतिशत उछल गया।

Advertising