12 अक्टूबर से बजट प्रक्रिया शुरू करेगी सरकार, विभिन्न मंत्रालयों के साथ होगी बैठक

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 10:17 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्रालय वित्त वर्ष 2019-20 के बजट की प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू करने जा रहा है। इसके तहत वित्त मंत्रालय इस्पात, बिजली और आवास एवं शहरी विकास मंत्रालयों के साथ पहली बैठक करेगा। इस बैठक में चालू वित्त वर्ष के संशोधित व्यय और अगले वित्त वर्ष के अनुमान को अंतिम रूप दिया जाएगा।

अगले साल होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर सरकार एक फरवरी को अंतरिम बजट या लेखानुदान पेश करेगी। वित्त मंत्रालय के बजट विभाग की अधिसूचना के अनुसार व्यय सचिव 2018-19 के संशोधित अनुमान और 2019-20 के बजट अनुमान को अंतिम रूप देने के लिए विचार विमर्श करेंगे।

विभिन्न मंत्रालयों ओर विभागों के साथ बैठकों की श्रृंखला 12 अक्टूबर को शुरू होगी और 16 नवंबर तक चलेगी। इसके अंतिम दिन रेलवे और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय विचार विमर्श करेगा। 2019 के आम चुनावों से पहले यह भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का आखिरी बजट होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News