सरकार ने दी चीनी मिलों को चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2017 - 12:15 PM (IST)

नई दिल्लीः लगातार बढ़ती चीनी की कीमतों पर मिलों को सरकार ने फटकार लगाई है। पहले तो सरकार ने मिलों को बुलाया और खरी-खोटी सुनाकर ये चेतावनी दी है कि तेजी के खेल में मिलें शामिल न हों। सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि चुनाव आचार संहिता के आड़ में चीनी का दाम बढ़ाने का खेल चल रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और सरकार इस पर कोई भी कदम उठा सकती है।

सरकार की इस चेतावनी के बाद भारतीय चीनी मिल संघ ने मिलों को चिठ्ठी लिखकर सुझाव दिया है कि वे इस तरह की सट्टेबाजी में शामिल न हों। बाद भारतीय चीनी मिल संघ ने अपने पत्र में कहा है कि चीनी मिलें दाम बढ़ाकर चीनी बेचने से बचें। वे किसी भी तरह की तेजी के खेल में शामिल न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News