ITR Filing: सरकार ने ITR फाइल करने की समय सीमा बढ़ाई, जानिए अब मिल गया कितने दिनों का वक्त

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 01:54 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आयकर विभाग (Income Tax Department) ने शनिवार को एक बड़ा फैसला किया है, जिसके तहत कॉर्पोरेट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी मिली है। आयकर विभाग ने असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए कॉर्पोरेट्स की तरफ से ITR दाखिल करने की समय सीमा 15 दिन बढ़ा दी है यानी अब कॉर्पोरेट्स को आयकर रिटर्न फाइल (ITR) करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की आखिरी तारीख अभी तक 31 अक्टूबर थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद कॉर्पोरेट्स के लिए आयकर रिटर्न फाइल करने की नई आखिरी तारीख 15 नवंबर हो गई है। इस तरह कॉर्पोरेट्स को आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है।

नांगिया एंडरसन एलएलपी टैक्स पार्टनर के संदीप झुनझुनवाला ने कहा कि कर रिटर्न दाखिल करने की यह विस्तारित अवधि कर ऑडिट रिपोर्ट पर लागू नहीं होगी। इससे पहले सितंबर में, सीबीडीटी ने कर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम समयसीमा सात दिन तक बढ़ाकर सात अक्टूबर कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News