इन कंपनियों पर सरकार कर सकती कड़ी कार्रवाई, जानिए वजह

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 11:09 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने लंबे समय तक कोई कारोबार नहीं करने वाली 2.96 लाख कम्पनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं और इनके खिलाफ इसी महीने से कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। सरकार ने संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त मुखौटा कम्पनियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत यह कदम उठाया है। सरकार नियामकीय प्रक्रिया के बाद इस तरह की फर्मों का पंजीकरण रद्द करने की तैयारी भी कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि कार्पाेरेट कार्य मंत्रालय मुखौटा कम्पनियों का एक डाटा बेस भी तैयार कर रहा है ताकि अवैध गतिविधियों पर काबू पाया जा सके। मंत्रालय ने इन कंपनियों को नोटिस जारी कर पूछा है कि उनका पंजीकरण रद्द क्यों नहीं कर दिया जाए? इन कंपनियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्रालय की वैबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार विभिन्न राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कम्पनी पंजीयकों ने कम्पनी कानून 2013 के तहत 2 लाख से अधिक फर्मों को नोटिस जारी किए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News