भारत में PDS के विस्तार से 18 लाख बच्चों में स्टंटिंग रोकने में मिली सफलता

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 01:49 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत के विस्तारित खाद्य वितरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) पर हुई एक हालिया स्टडी में पाया गया है कि इस योजना ने करीब 18 लाख बच्चों को स्टंटिंग (बौनेपन) से बचाया है। इसके अलावा, इसने मजदूरी आय बढ़ाने और आहार विविधता में सुधार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

भारत की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को 2013 में NFSA के तहत विस्तारित किया गया था और 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत और मजबूत किया गया।

यह अध्ययन यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सांता बारबरा की कैथी बायलिस, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी के बेन क्रॉस्ट और भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलुरु (IIM-B) के आदित्य श्रीनिवास द्वारा किया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News