देश का चाय निर्यात जनवरी-जुलाई में 23.79% बढ़कर 14.45 करोड़ किलोग्राम पर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 04:08 PM (IST)

कोलकाताः देश का चाय निर्यात इस साल जनवरी से जुलाई के बीच सालाना आधार पर 23.79 प्रतिशत बढ़कर 14.45 करोड़ किलोग्राम हो गया। चाय बोर्ड के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2023 इसी अवधि में निर्यात 11.67 करोड़ किलोग्राम रहा था। हालांकि, निर्यात से प्राप्ति 2024 के पहले सात महीनों में सालाना आधार पर 264.96 रुपए प्रति किलोग्राम से घटकर 256.37 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

इस बीच, चाय बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय ने चाय उद्योग के विकास और संवर्धन के लिए 664.09 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है। यह राशि 15वें वित्त आयोग चक्र की शेष अवधि (वित्त वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक) के दौरान चाय विकास एवं संवर्धन योजना के अंतर्गत खर्च की जाएगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News