फरवरी में होलसेल महंगाई दर बढ़कर 2.38% हुई, जनवरी में थी 2.31%
punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 12:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2025 में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित महंगाई दर बढ़कर 2.38% हो गई, जो जनवरी 2025 में 2.31% थी। यह वृद्धि मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों और ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण हुई है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई में तेजी आई, जिससे थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, विनिर्मित उत्पादों और कुछ अन्य वस्तुओं की कीमतों में स्थिरता बनी रही।
आपको बता दें कि होली से पहले भारत की खुदरा महंगाई (Retail Inflation) फरवरी 2025 में घटकर 3.61% पर आ गई। जनवरी 2025 में यह 4.31% थी। सरकार ने बुधवार को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए थे। यह पहली बार है जब छह महीनों में महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 4% के मध्यम अवधि लक्ष्य से नीचे आई।