Company Result: देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी को करारा झटका, 99% तक गिरा प्रॉफिट
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 11:56 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOC) का वित्तीय हालात दूसरी तिमाही में चिंताजनक देखने को मिला है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 99 फीसदी तक गिरकर 180.01 करोड़ रुपए रह गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का लाभ 12,967.32 करोड़ रुपए था।
विश्लेषकों का मानना है कि रिफाइनरी और मार्केटिंग मार्जिन में गिरावट के चलते इस बुरी स्थिति का सामना करना पड़ा है। इस कड़ी में घरेलू रसोई गैस (LPG) की लागत से कम दाम पर बिक्री ने भी कंपनी को नुकसान पहुंचाया। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की पहली छमाही में आईओसी को एलपीजी की बिक्री पर 8,870.11 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
IOC ने बताया कि कच्चे तेल को पेट्रोल-डीजल में बदलने पर उसे 4.08 अमेरिकी डॉलर का मार्जिन प्राप्त हुआ जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 13.12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल था। इसके अतिरिक्त, कंपनी की ईंधन खुदरा कारोबार से कर-पूर्व आय घटकर 10.03 करोड़ रुपए पर आ गई है, जो पिछले साल की समान अवधि में 17,755.95 करोड़ रुपए थी।
आईओसी के अलावा अन्य पेट्रोलियम कंपनियों जैसे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और भारत पेट्रोलियम (BPCL) ने भी स्थिर कीमतों के चलते मुनाफा कमाया था लेकिन इस साल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी से उनका लाभ भी प्रभावित हो गया है।