कॉल ड्रॉप के टेस्ट में पास हुए सिर्फ ये दो नेटवर्क, आपके पास है क्या?

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2016 - 11:02 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के भोपाल में स्वतंत्र अभियान परीक्षण में कॉल ड्रॉप के मानदंड पर सिर्फ एयरटेल और वोडाफोन का 2जी नेटवर्क ही खरा उतर पाया। ट्राई की जारी रिपोर्ट के अनुसार 2जी में एयरटेल और वोडाफोन के अलावा अन्य कोई भी आपरेटर कॉल ड्रॉप दर मानदंड को पूरा करने में विफल रहा।

3जी नेटवर्क में एयरटेल भी दो प्रतिशत के कॉल ड्रॉप बेंचमार्क को पूरा नहीं कर पाई। भोपाल में बीएसएनएल के 3जी नेटवर्क पर कॉल ड्रॉप की दर 22.2 प्रतिशत के उच्चस्तर पर रही। आइडिया, रिलायंस तथा बीएसएनएल सभी की कॉल ड्रॉप की दर 10 प्रतिशत या अधिक रही।
 
ये कंपनियां ऐसे कर रहीं धोखाधड़ी
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के भोपाल में स्वतंत्र अभियान परीक्षण में कॉल ड्रॉप के मानदंड पर सिर्फ एयरटेल और वोडाफोन का 2जी नेटवर्क ही खरा उतर पाया। नियामक ने यह भी पाया कि एयरटेल, बीएसएनएल और वीडियोकॉन टेलीकॉम द्वारा रेडियो लिंक टाइमआउट प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। कथित तौर पर इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कॉल ड्रॉप पर पर्दा डालने के लिए किया जाता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News