भारत में Tesla की एंट्री, मुंबई के BKC में खुलेगा पहला शोरूम, जानें कितना होगा मंथली किराया
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 12:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका की मशहूर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में कारोबार शुरू करने की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ा लिया है। कंपनी ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपने पहले शोरूम के लिए लीज डील साइन कर ली है। यह शोरूम 16 फरवरी, 2025 से अगले 5 साल तक लीज पर रहेगा। पहले साल टेस्ला का किराया 4,46,000 अमेरिकी डॉलर होगा, जो हर साल 5% बढ़ेगा और पांचवें साल तक 5,42,000 डॉलर तक पहुंच जाएगा।
4003 वर्ग फीट में होगा टेस्ला का मुंबई शोरूम
बीकेसी स्थित मेकर मैक्सिटी बिल्डिंग में टेस्ला का पहला शोरूम खुलेगा, जिसका कुल एरिया 4003 वर्ग फीट (372 वर्ग मीटर) होगा। यह क्षेत्रफल बास्केटबॉल कोर्ट के बराबर बताया जा रहा है। बीकेसी मुंबई का प्रमुख बिजनेस हब है, जहां कई ग्लोबल ब्रांड्स के ऑफिस और स्टोर्स हैं।
दिल्ली में खुलेगा दूसरा शोरूम
मुंबई के बाद, टेस्ला का दूसरा शोरूम देश की राजधानी दिल्ली में खोला जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी दिल्ली एयरोसिटी में अपना शोरूम खोल सकती है, जो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित है।
भारत में Imported Tesla गाड़ियां उपलब्ध होंगी
टेस्ला शुरुआत में भारत में अपने वाहनों को जर्मनी के बर्लिन प्लांट से इंपोर्ट करके बेचेगी। इससे पहले, एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसके बाद टेस्ला ने भारत में अपने बिजनेस विस्तार की योजना तेज कर दी थी। भारत में टेस्ला के आगमन से ईवी बाजार में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है, जिससे अन्य इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ने की संभावना है।