भारत में वर्ष 2021 के अंत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 117.84 करोड़ रही: ट्राई

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 12:45 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या वर्ष 2021 के अंत में 117.84 करोड़ रही जो वर्ष 2020 में 117.38 करोड़ थी। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने शुक्रवार को भारतीय दूरसंचार क्षेत्र के रुझानों के बारे में वर्ष 2021 की वार्षिक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले वर्ष में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 82.93 करोड़ रही जबकि वर्ष 2020 के अंत में यह संख्या 79.52 करोड़ थी। इसी अवधि में ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 74.47 करोड़ से बढ़कर 79.21 करोड़ रही। 

वर्ष 2021 में मासिक प्रति उपभोक्ता कमायी (एआरपीयू) बढ़कर 108.40 रुपए हो गई जो इससे पिछले वर्ष मेें 94.87 रुपए थी और मासिक उपयोग के मिनट (एमओयू) बढ़कर 834 मिनट हो गए जो वर्ष 2020 में 759 मिनट थे। रिपोर्ट में भुगतान वाले डीटीएच परिचालकों के साथ कुल सक्रिय ग्राहकों की संख्या वर्ष 2021 के अंत में 6.85 करोड़ बताई गई। 

आंकड़ों में बढ़ोतरी के बावजूद दूरसंचार क्षेत्र के कुल सकल राजस्व में गिरावट दर्ज की गई। वर्ष 2021 में यह घटकर 2,68,580 करोड़ रुपए रहा जो वर्ष 2020 में 2,74,208 करोड़ रुपये था। यह रिपोर्ट भारत में दूरसंचार सेवाओं का एक व्यापक परिप्रेक्ष्य प्रदान करती है और दूरसंचार सेवाओं के साथ-साथ डीटीएच सेवाओं के आंकड़ें प्रस्तुत करती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News