दूरसंचार विभाग को उम्मीद, अगस्त तक पूरी हो जाएगी 5जी स्पैक्ट्रम नीलामी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्ली : सरकार को उम्मीद है कि 5जी स्पैक्ट्रम की नीलामी अगले साल अगस्त तक पूरी हो जाएगी और 5वीं पीढ़ी की मोबाइल सेवा 2020 तक शुरू हो सकेगी। दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने यह बात कही। सुंदरराजन ने यहां राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की कार्यशाला के मौके पर संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा, ‘‘भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने शुरूआती सिफारिशों का सैट दिया है और दूरसंचार विभाग की कार्य समिति इस पर गौर कर रही है।

कार्यबल को व्यापक स्पैक्ट्रम बैंड का सैट दिया है जिस पर हमें काम करना है। हर कोई कह रहा है कि पारिस्थितिकी तंत्र तैयार नहीं है। अगले साल जुलाई-अगस्त के बाद 5जी तैयार होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जुलाई-अगस्त तक उचित प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे। मैं यह नहीं कह सकती कि उस समय तक स्पैक्ट्रम नीलामी पूरी हो जाएगी लेकिन 2020 की दूसरी छमाही में हम तैयार होंगे। जब हम 2020 कहते हैं तो इसका मतलब पूरे देश से नहीं है लेकिन उस समय तक देश में 5जी शुरू हो जाएगा। फील्ड परीक्षण चल रहा है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News