साइबर सुरक्षा चुनौतियों को दूर करने के लिए टेक महिंद्रा, IIT कानपुर ने मिलाया हाथ

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने सोमवार को कहा कि उसने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के साथ करार किया। 

टेक महिंद्रा के साइबर सुरक्षा विभाग के वैश्विक प्रमुख राजीव सिंह ने बयान में कहा, "आईआईटी कानुपर के साथ इस भागीदारी के माध्यम से हमारा उद्देश्य साइबर सुरक्षा क्षेत्र में बेहतर अनुसंधान आधारित समाधान स्थापित करना और सहयोग करना है।" इस साझेदारी के माध्यम से टेक महिंद्रा आईआईटी कानपुर के छात्रों को वास्तविक उद्योग से रूबरू कराएगा और साइबर क्षेत्र में अनुसंधान परियोजनाओं पर मिलकर साथ काम करेंगे।

आईआईटी कानपुर के निदेशक अभय करंदीकर ने कहा, "अनुसंधान क्षमताओं और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में आईआईटी कानपुर की स्थिति मजबूत है। मुझे भरोसा है कि टेक महिंद्रा के साथ हमारा सहयोग साइबर सुरक्षा क्षेत्र में स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देगा।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News