रिलायंस को पीछे छोड़ TCS फिर बनी देश की सबसे महंगी कंपनी

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 01:21 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने छह लाख करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण के स्तर को पार कर लिया। इस तरह से टीसीएस रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़कर फिर से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई।

बीते दिन कारोबार की समाप्ति पर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 6,00,569.45 करोड़ रुपए पर रहा। बंबई शेयर बाजार में कंपनी के शेयर 4.04 प्रतिशत की बढ़त लेकर 3,137.30 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए। दिन में एक समय यह 4.46 प्रतिशत चढ़कर 3,150 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया था। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण रिलायंस इंडस्ट्रीज के 5,87,570.56 करोड़ रुपए की तुलना में 12,998.89 करोड़ रुपए अधिक रहा।

शीर्ष पांच कंपनियों में टीसीएस के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। इसके बाद 4,99,892.24 करोड़ रुपए के साथ एचडीएफसी बैंक तीसरे, आईटीसी 3,19,752.53 करोड़ रुपए के साथ चौथे और 3,06,416.93 करोड़ रुपए के साथ एचडीएफसी पांचवें स्थान पर रहीं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News