टीसीएस का मुनाफा 14 फीसदी बढ़ा

punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 10:13 AM (IST)

मुंबईः सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेस (टीसीएस) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 9624 करोड़ रुपए का लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि अर्जित लाभ की तुलना में 14.1 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखाजोखा में बताया कि सितंबर में समाप्त इस तिमाही में उसका कुल राजस्व पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 16.8 प्रतिशत बढ़कर 46867 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

निदेशक मंडल ने एक रुपए के शेयर पर सात रुपए का दूसरा अंतरिम लाभांश देने का प्रस्ताव किया है। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में उसने 19690 नए कर्मचारियों की भर्ती की है। पहली छमाही 43 हजार नए कर्मचारी जुड़े हैं और उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 528746 हो गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News