TCS का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 1.68% घटकर 12,224 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 05:23 PM (IST)

मुंबईः देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 1.68 प्रतिशत घटकर 12,224 करोड़ रुपए रह गया है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के साथ आमतौर पर आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों की घोषणा की शुरुआत होती है। कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में कुल राजस्व 64,479 करोड़ रुपए रहा जो सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत अधिक है। समूचे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए टीसीएस का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 5.76 प्रतिशत बढ़कर 48,553 करोड़ रुपए हो गया। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कारोबार 5.99 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,55,324 करोड़ रुपए रहा। 

टीसीएस के मुख्य कार्यकारी के. कृतिवासन ने कहा, ‘‘हम वार्षिक राजस्व में 30 अरब अमेरिकी डॉलर को पार करने और लगातार दूसरी तिमाही में मजबूत ऑर्डर बुक हासिल कर खुश हैं।'' इस बीच, टीसीएस के निदेशक मंडल ने कंपनी के एक रुपए मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 30 रुपए का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। टीसीएस का चौथी तिमाही का परिणाम वैश्विक अर्थव्यवस्था पर छाए अनिश्चितता के बादलों के बीच आया है, जो अमेरिका के शुल्क के कभी लागू होने तो कभी हटने के रुख से उत्पन्न हुआ है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News