Income Tax Return प्रक्रिया में बड़े बदलाव की तैयारी, Taxpayers को मिलेगी राहत

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 10:56 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को सरल और कम झंझटभरा बनाने के लिए सरकार बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। पिछले एक दशक में 120 अरब डॉलर से अधिक के विवाद बढ़ने के कारण इसे सुलझाने पर जोर दिया जा रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, आयकर अधिनियम, 1961 में सुधार का प्रस्ताव अंतिम चरण में है और इसे जनवरी के मध्य तक सार्वजनिक परामर्श के लिए पेश किया जा सकता है। इसके बाद संशोधित कानून को सरकार के आगामी फरवरी के बजट में शामिल किए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Gold Price Alert: सोना चमचमाया, चांदी ने भी लगाई छलांग, जानें अब कितने हो गए रेट?

सरकार का उद्देश्य टैक्सपेयर्स के लिए प्रक्रिया को आसान बनाना और विवादों को कम करके बेहतर अनुपालन सुनिश्चित करना है। सरकार कर कानूनों को आसान और समझने में सरल बनाने के लिए बदलाव करने की तैयारी कर रही है। जानकारी को फॉर्मूला और टेबल के ज़रिए पेश किया जाएगा लेकिन टैक्स रेट्स और पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं होगा। इस पर वित्त मंत्रालय की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

टैक्स प्रणाली में बदलाव की तैयारी, टैक्सपेयर्स को मिल सकती है राहत

सरकार टैक्स प्रणाली को सरल और सुगम बनाने के लिए कई बड़े बदलाव करने की योजना पर काम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, इन बदलावों का उद्देश्य टैक्सपेयर्स के लिए प्रक्रिया को कम जटिल और अधिक पारदर्शी बनाना है। प्रमुख बदलावों में शामिल हैं:

आय गणना के नए फॉर्मूले

अब जटिल तरीके से आय की गणना करने की जगह सरल फॉर्मूले लागू किए जा सकते हैं।

एक ही टैक्स ईयर

असेसमेंट ईयर और फाइनेंशियल ईयर को मिलाकर सिर्फ एक टैक्स ईयर की व्यवस्था लागू करने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें: LIC Scheme: हिट हो गई LIC की ये स्कीम, महिलाओं को मिलेंगे 7000 रुपए महीना

टेबल फॉर्मेट में जानकारी

समान टैक्सपेयर्स के लिए जानकारी को टेबल के रूप में दिखाने का प्रस्ताव है, ताकि इसे आसानी से समझा जा सके।

फॉर्म्स की संख्या घटेगी और ऑनलाइन होंगे उपलब्ध

टैक्स रिटर्न के साथ जमा किए जाने वाले फॉर्म्स की संख्या कम की जा सकती है और ये सभी फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। इन बदलावों से टैक्स प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाने की कोशिश की जा रही है। उम्मीद है कि ये सुधार जल्द लागू किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News