टाटा मोटर्सः मुनाफा 17% घटा, आय भी घटी

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 05:46 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 17 फीसदी घटकर 4296 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 5176 करोड़ रुपए रहा था।

वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 2.9 फीसदी घटकर 77,272 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 79,549 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा 5888 करोड़ रुपए से घटकर 5166 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा मार्जिन 13.4 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी रहा है।

वहीं सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जेएलआर का मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 56 करोड़ पाउंड रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में जेएलआर की आय 10.1 फीसदी बढ़कर 727 करोड़ पाउंड रही है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में जेएलआर का एबिटडा 17.1 फीसदी बढ़कर 106 करोड़ पाउंड रहा है। जनवरी-मार्च तिमाही में जेएलआर का एबिटडा मार्जिन 14.5 फीसदी रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News