टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री फरवरी में 27% बढ़ी, हुंदै मोटर इंडिया की घटी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 03:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि फरवरी में उसकी कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 73,875 इकाई हो गई। कंपनी ने फरवरी 2021 में 58,366 इकाइयों को डीलरों के पास भेजा। ऑटो कंपनी ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहनों की बिक्री 47 प्रतिशत बढ़कर 39,981 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 27,225 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 33,894 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 31,141 इकाई थी।

हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री फरवरी में घटी
हुंदै मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि फरवरी में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत घटकर 53,159 इकाई रह गई। हुंदै मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 61,800 इकाइयां बेची थीं। समीक्षाधीन माह में घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 14.6 प्रतिशत घटकर 44,050 इकाई रह गई।

टोयोटा किर्लोस्कर की थोक बिक्री फरवरी में 38 प्रतिशत घटकर 8,745 इकाई रह गई। कंपनी ने फरवरी 2021 में घरेलू बाजार में डीलरों को 14,075 इकाइयां भेजी थीं। निसान इंडिया की कुल थोक बिक्री फरवरी में 57 प्रतिशत बढ़कर 6,662 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 2,456 इकाइयों की बिक्री की और 4,206 इकाइयों का निर्यात किया। ऑटो विनिर्माता ने पिछले साल इसी महीने में 4,244 इकाइयों की थोक बिक्री की थी।

स्कोडा ऑटो ने बताया कि फरवरी में उसकी बिक्री में पांच गुना से अधिक की वृद्धि हुई और यह 4,503 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 853 इकाइयां बेची थीं। स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक बयान में कहा कि फरवरी 2022 की बिक्री में मुख्य रूप से कुशाक एसयूवी का योगदान था। एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि उसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर फरवरी 2022 में 4,528 इकाई हो गई, जो फरवरी 2021 में 4,329 इकाई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News