अगस्त महीने में खूब बिकी टाटा की कारें, बिक्री 154 फीसदी बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने गुरुवार को कहा कि अगस्त में उसकी कुल बिक्री 13.38 प्रतिशत बढ़कर 36,472 इकाई हो गई। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल की समान अवधि में 32,166 इकाइयों की बिक्री की थी। घरेलू बाजार में टाटा की गाड़ियों की बिक्री में 154 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है

टाटा मोटर्स ने बताया कि अगस्त में घरेलू बिक्री 21.6 प्रतिशत बढ़कर 35,420 इकाई रही, जो पिछले साल अगस्त में 29,140 इकाई थी।,इस दौरान घरेलू बाजार के यात्री वाहन खंड में बिक्री दोगुने से अधिक बढ़कर 18,583 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 7,316 इकाई थी। हालांकि, इस दौरान कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 28 प्रतिशत की कमी हुई।


इस दौरान घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी में बिक्री दोगुने से अधिक बढ़कर 18,583 यूनिट हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 7,316 यूनिट्स थी। हालांकि इस दौरान कंपनी के कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में 28 फीसदी की दर्ज की गई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News