सस्ता घर खरीदना है तो मोदी सरकार की इस स्की‍म का उठाएं फायदा

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2017 - 03:40 PM (IST)

नई दिल्‍लीः मोदी सरकार की हाउसिंग फॉर आल मिशन स्कीम के तहत आप अपना घर 5 से 6 लाख रुपए तक सस्ता खरीद सकते हैं। यह स्कीम 2015 में लांच की गई थी। नोटबंदी के बाद इस स्कीम में हुए संशोधन के बाद आपके लिए घर खरीदना सस्ता हो गया है। इस स्कीम को लेकर आम बजट में भी कई घोषणाएं की गई हैं, जिससे आपके लिए घर खरीदना और आसान हो गया है।

क्या है यह स्कीम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून 2015 को 2022 तक हाउसिंग फॉर मिशन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना लांच की थी। इस स्कीम के चार कंपोनेंट हैं। पहली- स्लम बस्तियों की जगह अपार्टमेंट्स, यहां स्लम में रह रहे लोगों को फ्लैट्स दिए जाएंगे। दूसरे  क्रेडिट से जुड़ी सब्सिडी के माध्यम से सस्ते घर, इसमें ईडब्ल्यूएस और एलआईजी कैटेगिरी के फ्लैट्स बनेंगे, जिसमें खरीददार को सब्सिडी दी जाएगी। तीसरे पीपीपी के तहत सस्ते घर, इसमें डेवलपर्स को 35 फीसदी सस्ते घर बनाने के लिए कहा जाएगा और डेवलपर्स को केंद्रीय सहायता मिलेगी। चौथे अपने घर के कंस्ट्रक्शन पर सब्सिडी। अगर सालाना आमदनी 3 लाख (25 हजार महीना) रुपए हैं तो आप ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर सालाना आपकी आमदनी 5 लाख (50 हजार महीना) रुपए है तो आप एलआईजी कैटेगिरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

फ्लैट का साइज
ईडब्ल्यूएस में आपको 30 वर्ग मीटर ( लगभग 323 वर्ग फुट) का फ्लैट मिलेगा। अगर आप एलआईजी के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 60 वर्ग मीटर ( 645 वर्ग फुट) का फ्लैट मिलेगा। बजट लागू होने के बाद आपको यह फ्लैट कारपेट एरिया के हिसाब से मिलेगा। यानि कि आप 645 वर्ग फुट के कारपेट एरिया वाले फ्लैट में रहेंगे। ध्यान रहे कि वित्त मंत्री अरुण जेतली ने अफोर्डेबल हाउसिंग की गणना बिल्ट अप एरिया की बजाय कारपेट एरिया से होगी, जिससे सस्ते घर का साइज लगभग 30 फीसदी बढ़ जाएगा।

इस बात का रखना होगा ध्यान
अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ सावधानी बरतनी होगी। आपको अथॉरिटी से यह पता करना होगा कि जिस प्रोजेक्ट में आप अप्लाई कर रहे हैं, वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कवर हो रहा है या नहीं। जो प्रोजेक्ट पीएमएवाई में कवर हो रहा है, उसके लिए ही अप्लाई करना होगा। तब ही आपको ब्याज सब्सिडी मिलेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News