सिंडिकेट बैंक को सरकार से मिली 728 करोड़ रुपए की पूंजी

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 09:50 PM (IST)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक ने सोमवार को कहा कि उसे शेयरों के तरजीही आवंटन के एवज में सरकार से 728 करोड़ रुपए की पूंजी मिली है। बैंक ने शेयर बाजार से कहा कि वित्त मंत्रालय ने इस बारे में उसे 17 अक्टूबर को सूचित किया था। 
PunjabKesari
उसने कहा, ‘‘बैंक को 22 अक्टूबर को यह राशि मिल गई और इसे सिंडिकेट बैंक शेयर अप्लिकेशन मनी अकाउंट में रखा गया है।’’ बैंक को यह राशि सार्वजनिक बैंकों के पुनर्पूंजीकरण योजना के तहत मिली है। इसके तहत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 2,354 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News