स्विट्जरलैंड की कंपनी खरीद सकती है एयर इंडिया

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 05:13 AM (IST)

नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड की स्विस एविएशन कंसल्टिंग (एस.ए.सी.) ने एयर इंडिया को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। सरकार 2018 के अंत तक एयर इंडिया को बेचना चाहती है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एयर इंडिया में दिलचस्पी दिखाने वाला यह पहला इंटरनैशल एविएशन ग्रुप है लेकिन जानकारों की माने तो हो सकता है कि स्विट्जरलैंड की कम्पनी केवल अपने क्लाइंट्स के लिए संभावनाएं तलाश रही हो। 

हालांकि एस.ए.सी. को भेजी गई ई-मेल का अब तक कोई जवाब नहीं आया। यह कम्पनी 2005 में शुरू हुई थी। यह कम्पनी एविएशन सॢवसेज देती है और इसके क्लाइंट्स में विमानों के प्राइवेट मालिक और फाइनैंशियल इंस्टीच्यूशंस शामिल हैं। वैसे एयर इंडिया के लिए कुछ अन्य विदेशी कम्पनियां भी बोली लगा सकती हैं जिनमें सिंगापुर एयरलाइंस, टाटा ग्रुप और एयर फ्रांस के.एल.एम. की जैट एयरवेज प्रमुख है। एयर इंडिया को खरीदने में दिलचस्पी दिखाने वाली एयरलाइन इंडिगो ने हाल ही में साफ  किया कि वह सिर्फ  एयरलाइन के इंटरनैशनल ऑप्रेशंस को खरीदना चाहती है। फिलहाल एस.ए.सी. की मंशा साफ नहीं है कि क्या उसकी सच में एयर इंडिया की हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी है।

एस.ए.सी. की बिड गंभीर नहीं
एक एविएशन कंसल्टैंट ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि एस.ए.सी. किसी अन्य कम्पनी के मुखौटे की तरह काम कर रही है। इसकी बिड गंभीर नहीं दिखती। उनका कहना था कि यह पता लगाना मुश्किल है कि क्या एस.ए.सी. ने किसी अन्य कम्पनी की ओर से दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने कहा कि सरकार को इतनी बड़ी डील में एक कम्पनी को किसी क्लाइंट की दिलचस्पी जाहिर करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। एस.ए.सी. के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार यह एक निजी मालिकाना हक वाली कम्पनी है और इसमें किसी फाइनैंशियल इंस्टीच्यूशन, मैन्युफैक्चरर, ऑप्रेटर, इंश्योरैंस कम्पनी या मेंटेनैंस प्रोवाइडर की हिस्सेदारी नहीं है। इससे कम्पनी के क्लाइंट्स को बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के सर्विस मिलने का आश्वासन रहता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News