सुजलॉन एनर्जी के संस्थापक तुलसी तांती का निधन, 64 की उम्र मे ली अंतिम सांस

punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2022 - 11:19 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत के 'विंड मैन' के नाम से मशहूर सुजलॉन एनर्जी के संस्थापक तुलसी तांती का शनिवार को 64 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। 1958 में गुजरात के राजकोट में जन्मे, तांती सुजलॉन एनर्जी के प्रमोटरों में से एक थे, जिसकी स्थापना उन्होंने 1995 में की थी।

तांती, जिनका 1995 में एक कपड़ा व्यवसाय था लेकिन बिजली की कमी के चलते उन्हें उत्पादन में कमी का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद उन्होंने 1995 में ही कपड़ा कंपनी की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए पवन ऊर्जा उत्पादन में कदम रखा और सुजलॉन एनर्जी की स्थापना की। बाद में, 2001 में, उन्होंने कपड़ा व्यवसाय को बेच दिया। 2003 में, सुजलॉन को दक्षिण-पश्चिमी मिनेसोटा में 24 टर्बाइनों की आपूर्ति के लिए डैनमार एंड एसोसिएट्स से यूएसए में अपना पहला ऑर्डर मिला। फिलहाल सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप 8,535.90 करोड़ रुपए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News