सर्वे में खुलासा, हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम करने के पक्ष में हैं ज्यादातर भारतीय कंपनियां

Saturday, Apr 09, 2022 - 09:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया भर में कर्मचारियों के लिए चार कामकाजी दिवस वाले हफ्ते की व्यवस्था अपनाने में देखी जा रही तेजी के बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में भी ज्यादातर नियोक्ताओं को लगता है कि इस व्यवस्था से तनाव कम करने में मदद मिलेगी। एचआर सॉल्यूशन्स जीनियस कंसल्टेंट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 60 फीसदी से अधिक नियोक्ताओं का यह दृढ़ मत है कि हफ्ते में चार कामकाजी दिवस की नई व्यवस्था नौकरी में संतुष्टि और काम एवं जीवन के बीच संतुलन साधने के साथ संगठन के समग्र मनोबल को बढ़ाने के लिहाज से भी सफल साबित होगी। इससे तनाव और चिंता का स्तर भी कम होगा।

हालांकि 27 फीसदी नियोक्ता इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि संगठन की उत्पादकता पर इस चलन का क्या असर हो सकता है। वहीं 11 फीसदी नियोक्ताओं ने कहा कि चार कार्य-दिवस वाले सप्ताह की व्यवस्था से कोई उल्लेखनीय सकारात्मक परिणाम नहीं आने वाले हैं। यह रिपोर्ट 1,113 नियोक्ताओं और कर्मचारियों पर एक फरवरी से सात मार्च के बीच कराए गए एक ऑनलाइन सर्वेक्षण पर आधारित है।

यह सर्वेक्षण बैंकिंग और वित्त, निर्माण एवं इंजीनियरिंग, शिक्षा, एफएमसीजी, आतिथ्य, एचआर समाधान, आईटी, आईटीईएस और बीपीओ, लॉजिस्टिक्स, विनिर्माण, मीडिया, तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों में किया गया। वहीं इस सर्वे के नतीजे बताते हैं कि सौ फीसदी कर्मचारी चार कार्यदिवस वाली व्यवस्था के पक्ष में हैं।

सर्वेक्षण में नियोक्ताओं से पूछा गया था कि एक अतिरिक्त दिन का अवकाश मिलने पर क्या वे रोजाना 12 घंटे से अधिक समय तक काम करने को तैयार हैं तो उनमें से 56 फीसदी लोग फौरन ही इसके लिए राजी हो गए। हालांकि 44 फीसदी कर्मचारी कामकाजी घंटों को बढ़ाने के पक्ष में नहीं दिखे। इसी के साथ 60 फीसदी कर्मचारियों ने एक और दिन का अवकाश मिलने पर 12 घंटे से अधिक काम करने के लिए खुद को तैयार बताया।

जीनियस कन्सल्टेंट्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आर पी यादव ने कहा, ‘‘सप्ताह में चार कामकाजी दिवस की दिलचस्प व्यवस्था कई देशों और संगठनों में अपनाई जा रही है। इससे कर्मचारी अपने निजी एवं कामकाजी जीवन के बीच बेहतर संतुलन बना पाएंगे। वहीं कुछ लोगों की नजर में इससे कर्मचारियों का प्रदर्शन सुधारने में भी मदद मिल रही है।''

Yaspal

Advertising

Related News

RBI का एक्शनः 4 NBFC का रजिस्ट्रेशन किया रद्द, 13 अन्य कंपनियों ने भी सर्टिफिकेट सरेंडर किया

अगले हफ्ते आएगी IPO की बहार, 12 कंपनियां 1 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में

डॉलर के मुकाबले रुपये ने लगाई लंबी छलांग, 1 हफ्ते में इतनी चढ़ गई भारतीय करंसी

Adani Group की 8 कंपनियों की TIME की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की लिस्ट में एंट्री

अमेरिका में कंपनियों की बढ़ती दिवालिया संख्या, 2024 में अब तक 452 बड़ी कंपनियों का निकला दिवाला

स्पैम पर TRAI की सख्ती, बैंक गारंटियां भुनाकर होगी टैलीकॉम कंपनियों से रिकवरी

खुशखबरी! सरकार का बड़ा ऐलान, तेल कंपनियों को दी बड़ी राहत

पैसा कमाने का शानदार मौका! इस हफ्ते 7 IPO देंगे दस्तक, इतनों की है लिस्टिंग

अगर आप भी करते हैं Online Payment, UPI में अगले हफ्ते होने जा रहा बड़ा बदलाव, जानें क्या मिलेगा खास

भारतीय उत्पादों की गुणवत्ता अब कोई मुद्दा नहीं: फियो