कच्चे तेल में उछाल, सोने में सुस्ती

Monday, Jul 10, 2017 - 09:01 AM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल नायमैक्स पर डबल्यू.टी.आई. क्रूड करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 44.6 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 47 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

हालांकि सोने में सुस्ती का माहौल है। कॉमैक्स पर सोना सपाट होकर 1210.2 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर चांदी 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 15.5 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

सोना एम.सी.एक्स. (अगस्त वायदा)
बेचें- 27850 रुपए
स्टॉपलॉस- 28000 रुपए
लक्ष्य- 27500 रुपए

कच्चा तेल एम.सी.एक्स. (जुलाई वायदा)
बेचें- 2900 रुपए
स्टॉपलॉस- 2960 रुपए
लक्ष्य- 2820 रुपए

Advertising