सरकार ने रेलवे, बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ाया: रेल मंत्री

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2017 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण पर भारी राशि का निवेश कर रही है, विशेष रूप से रेलवे क्षेत्र में। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस साल रेलवे में पिछले वर्षों की तुलना में अधिक निवेश किया है। प्रभु ने आंध्र प्रदेश निवेशक सम्मेलन में कहा कि रेलवे ढांचे में हर साल 30,000 से 40,000 करोड़ रुपए का निवेश करता रहा है। हमने इस निवेश को एक लाख करोड़ रुपए तक बढ़ाया है। पिछले साल यह 1.21 लाख करोड़ रुपए रहा था, इस साल यह निश्चित रूप से अधिक रहेगा। ढाई साल में करीब तीन लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा। मंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र में भारी निवेश तथा नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था वस्तु एवं सेवा कर से देश की आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News