आरटीआई के कथित उल्लंघन पर RBI को उच्चतम न्यायालय का नोटिस

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 10:33 PM (IST)

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने भारतीय रिजर्व बैंक और उसके पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की मांग वाली दो याचिकाओं पर शुक्रवार को आरबीआई से जवाब मांगा।
PunjabKesari
आरटीआई कानून के तहत कुछ बैंकों के बारे में जानकारी नहीं देने को लेकर याचिकाएं दाखिल की गई थीं। न्यायमूर्ति एल एन राव की अध्यक्षता वाली पीठ ने आरबीआई को उन बैंकों की सूची नहीं देने के लिए नोटिस जारी किया जिन पर बैंकिंग के कुछ नियमों का उल्लंघन करने के लिए कुछ जुर्माने लगाए गए थे। 
PunjabKesari
अदालत ने आरबीआई से चार सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा और मार्च में सुनवाई के लिए इसे सूचीबद्ध किया। गिरीश मित्तल और सुभाष चंद्र अग्रवाल की याचिकाओं में दावा किया गया कि आरबीआई और पटेल ने जानबूझकर उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवहेलना की जिसमें आरबीआई से आरटीआई के तहत सूचना साझा करने को कहा था। 
PunjabKesari 
     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News