Wedding Season: शादियों का सुपर सीजन: होटल, ज्वेलरी, फैशन और रिटेल में रिकॉर्ड उछाल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 01:11 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः Business news: देश में त्योहारों के बाद अब शादी का सीजन ज़ोरों पर है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अनुसार, 1 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच करीब 46 लाख शादियां होंगी, जिनसे 6.5 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक गतिविधि पैदा होने का अनुमान है। इससे ऑटो, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ज्वेलरी और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है।

शादियों से अर्थव्यवस्था में फिर तेजी

रिटेलर्स और होटल चेन के अनुसार, दिसंबर मध्य तक खपत में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिलेगा। साड़ियों, सैलून, आभूषण, परिधान और वेडिंग वेन्यू सभी कैटेगरी में खर्च बढ़ रहा है। यह सीजन वर्ष के अंत से पहले खपत का सबसे बड़ा बूस्टर बन रहा है।

                     यह भी पढ़ें: What's Gold Price Today: 25 नवंबर को सोना खरीदने के लिए कितना पैसा करना होगा खर्च? 

यूपी व मध्य भारत से परिधान की जबरदस्त खरीदी 

इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज के सीईओ दर्शन दुधोरिया ने बताया, परिधान की मांग उत्तर प्रदेश और मध्य भारत से आ रही है। दिसंबर में पूर्वी बाजारों में तेजी आने की उम्मीद है। फैबइंडिया ने समारोह आधारित स्टाइलिंग की ओर रुझान बताया है। आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल और टीसीएनएस ने भी मांग में तेजी बताई है।

होटल्स की धूम—एक शादी से ₹1 करोड़ तक कमाई 

होटलों को हर शादी से एक करोड़ की कमाई डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन्स पर होटलों में अच्छी बुकिंग हो रही हैं। जिन होटलों में शादियां हो रही हैं वहां प्रति शादियां एक करोड़ का खर्च हो रहा है। लीजर होटल्स ग्रुप को इस सीजन में 18 शादियों से लगभग 15 करोड़ रुपए की कमाई की उम्मीद है। पिछले साल 15 शादियों से 11 करोड़ की कमाई हुई थी। मैरियट इंटरनेशनल की मोनिशा दीवान ने बताया, लग्जरी शादियों में औसतन 1.3 करोड़ रुपए और उससे अधिक खर्च होते हैं। मिड-सेगमेंट इवेंट्स में 35 लाख रुपए से 80 लाख रुपए तक खर्च होते हैं।

                    यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान का Golden प्रपोज़ल! भारतीय निवेशकों को Gold Mining पर 5 साल तक टैक्स छूट

ज्वेलरी की चमक बरकरार

सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद खरीदारों में कोई कमी नहीं है। कल्याण ज्वेलर्स के अनुसार, शादी के कुल खर्च में ज्वेलरी का योगदान लगभग 15% होता है। इस सीजन 18 कैरेट गोल्ड और बड़े रत्नों वाली ज्वेलरी की डिमांड बढ़ी है।

Q3 में अर्थव्यवस्था को बड़ा बूस्ट

बैंक ऑफ बड़ौदा के विश्लेषण में अनुमान है कि शादी खर्च ₹4.5–5 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है, जो तीसरी तिमाही में खपत और GDP ग्रोथ दोनों को मजबूती देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News