चीनी का उत्पादन 30 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 11:02 AM (IST)

नई दिल्ली: चालू विपणन वर्ष के पहले अढ़ाई महीनों में देश का चीनी उत्पादन 30 प्रतिशत बढ़कर 69.4 लाख टन पर पहुंच गया। चीनी का विपणन वर्ष अक्तूबर से शुरू होकर सितम्बर में समाप्त होता है। चीनी उत्पादकों के संगठन भारतीय चीनी मिल संगठन (इस्मा) ने एक बयान में कहा कि मिलों ने विपणन वर्ष 2017-18 के दौरान 15 दिसम्बर तक 69.40 लाख टन चीन का उत्पादन किया है। पिछले विपणन वर्ष की इसी अवधि में यह उत्पादन 53.46 लाख टन रहा था। उसने आगे कहा कि आलोच्य अवधि के दौरान चालू विपणन वर्ष में 469 चीनी मिलें गन्ने की पिराई कर रही थीं। पिछले विपणन वर्ष में इनकी संख्या 449 थी।

इस्मा ने चालू विपणन वर्ष में चीनी का कुल उत्पादन पिछले विपणन वर्ष के 203 लाख टन के मुकाबले 251 लाख टन रहने का अनुमान व्यक्त किया है। आंकड़ों के अनुसार इस अवधि के दौरान उत्तर प्रदेश में उत्पादन पिछले विपणन वर्ष के 17.66 लाख टन से बढ़कर 23.37 लाख टन पर पहुंच गया है। कर्नाटक में चीनी उत्पादन 11.5 लाख टन पर स्थिर रहा है। इस्मा ने कहा कि व्यापारियों के भंडार की सीमा समाप्त किए जाने से दिलचस्पी बढऩे की उम्मीद है जिससे चीनी की मांग एवं बिक्री बढ़ सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News