चीनी उत्‍पादन पिछले साल से 5.36 लाख टन अधिक

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2016 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में कुल 440 चीनी मिलों ने पेराई शुरू कर दी है। गुरुवार 15 दिसंबर तक इन चीनी मिलों ने कुल 53.29 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है। इस साल अब तक का उत्पादन पिछले साल समान अवधि से 11 फीसदी लगभग 5.36 लाख टन अधिक है। पिछले साल समान अवधि तक चीनी मिलों ने 47.93 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था।

इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) ने हाल के आंकड़े जारी कर कहा कि अभी चीनी की मांग पर जनवरी 2017 तक दबाव रहेगा। इस्मा के अनुसार अक्टूबर 2016 में पिछले साल अक्टूबर से 2.3 लाख टन कम चीनी का उठान हुआ था। जबकि, दोनों साल नवंबर में यह आंकड़ा समान रहा। इस्मा के अनुसार दिसंबर 2016 में सेल्स पद दबाव रहने की आशंका है। यह दबाव जनवरी 2017 तक जारी रह सकता है। अक्टूबर से दिसंबर तक की शुगर सेल्स पिछले साल की समान अवधि से कम रह सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News