त्योहारी मांग से चीनी कीमतों में तेजी

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्ली: त्योहारी सत्र की मांग में तेजी के कारण स्टॉकिस्टों और थोक उपभोक्ताओं की लिवाली बढऩे से बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली के थोक चीनी बाजार में चीनी मिलगेट कीमतों में 30 रुपये प्रति क्विन्टल तक की तेजी आई।इसके अलावा चीनी मिलों की ओर से आर्पूति के रुकने के कारण भी चीनी कीमतों की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ। इसके विपरीत फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण चीनी की हाजिर कीमतों में 20 रुपये प्रति क्विन्टल की गिरावट आई।

बाजार सूत्रों के अनुसार चीनी मिलों की सीमित आर्पूति के बीच त्योहारों के शुरू होने के बाद शीतलपेय, आइसक्रीम और मिठाई बनाने वाली कंपनियों जैसे थोक उपभोक्ताओं के भारी उठाव के कारण चीनी की मिलगेट कीमतों में तेजी आई।  दूसरी ओर फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण एक और सप्ताह चीनी की हाजिर कीमतों में सुस्ती का रुख दिखाई दिया।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News