सुभाष चंद्र गर्ग ने संभाला आर्थिक मामलों के सचिव का पद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 02:58 PM (IST)

नई दिल्लीः वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी सुभाष चंद्र गर्ग ने आज आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। यह विभाग वित्त मंत्रालय के तहत कार्य करता है। गर्ग राजस्थान कैडर के 1983 के आई.ए.एस. अधिकारी हैं। इससे पहले वह बांग्लादेश, भूटान, भारत और श्रीलंका के लिए विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं।
PunjabKesari
शक्तिकांत दास का लेंगे स्थान
सुभाष चंद्र गर्ग इससे पहले भी 2000-2003 के दौरान आर्थिक मामलों के विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि वह शक्तिकांत दास का स्थान लेंगे जो 31 मई को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। तब से इस पद का अतिरिक्त प्रभार कॉरपोरेट मामलों के सचिव तपन रे के पास था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News