शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 254 अंक चढ़ा, निफ्टी 18100 के पार

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल मार्केट में तेजी का असर दिखा और हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। 254 अंक उछल कर 60876 पर सेंसेक्स, 90 अंकों की तेजी के साथ 18118 पर निफ्टी और 384 अंक मजबूत होकर 42891 पर बैंक निफ्टी खुला। निफ्टी बैंक, PSU  बैंक और मेटल्स में शानदार मजबूती है। टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और पावरग्रिड इस समय के टॉप गेनर्स हैं। NTPC, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट है। डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला। रुपया आज 18 पैसे की मजबूती के साथ 80.94 के स्तर पर खुला। 1 दिसंबर के बाद पहली बार रुपया 82 के नीचे फिसला है। कारोबार के दौरान रुपया मजबूत होकर 80.88 के स्तर तक आया जो दो महीने का उच्चतम स्तर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News