अमेरिकी बाजारों में मजबूती, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 09:19 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। मंदी की चिंता घटने से कल अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे। बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 249.78 अंक यानि 0.96 फीसदी की मजबूती के साथ 26,135.79 के स्तर पर, नैस्डैक 106.82 अंक यानि 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 8,002.81 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 34.97 अंक यानि 1.21 फीसदी की मजबूती के साथ 2,923.65 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजार मिलेजुले
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। हालांकि SGX NIFTY में दबाव दिख रहा है। जापान का बाजार निक्केई 83.99 अंक यानी 0.41 फीसदी बढ़कर 20,647.15 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 14 अंक यानि 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,042.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.17 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 7.03 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 26,284.81 के स्तर पर नजर आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News