US Market में मजबूती, डाओ 200 अंक चढ़कर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 08:56 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे हैं। एशियाई बाजारों में आज मजबूती देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। उधर अमेरिकी बाजारों में भी खरीदारी लौटी है। कल के कारोबार में डाओ 200 अंक चढ़कर बंद हुआ है। कल के कारोबार में अमेरिकी मार्केट में मजबूती देखने को मिली। डाओ कल 200 अंक चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा। हालांकि बोइंग का शेयर कल 5.3 फीसदी टूटा लेकिन टेक शेयरों ने बाजार को संभाला। कल यूस मार्केट में जनवरी के बाद सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली।

रेटिंग अपग्रेड होने के बाद एप्पल 3.47 फीसदी चढ़ा। वहीं, कल नैस्डैक 2 फीसदी तो एसएंडपी 500 इईंडेक्स 1.47 फीसदी भागा। ब्रिटेन में ब्रेक्जिट डील पर वोटिंग आज जिसपर बाजार की नजरें रहेंगी। इस बीत क्रूड में 1 फीसदी का उछाल आया है और ये 67 डॉलर प्रति बैरल के करीब दिख रहा है। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 200.64 अंक यानि 0.79 फीसदी की मजबूती के साथ 25650.88 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 149.92 अंक यानि 2.02 फीसदी की बढ़त के साथ 7558.06 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 40.23 अंक यानि 1.47 फीसदी की मजबूती के साथ 2783.30 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News