iPhone की सुस्त डिमांड के कारण लुढ़के Apple के स्टॉकस

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2017 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः आज के कारोबार में एप्पल के स्टॉकस में पिछले एक महीने के दौरान सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। एप्पल स्टॉक में 3.1 फीसदी तक गिर कर बंद हुए। गिरावट के साथ एप्पल का मार्केट कैप 80 हजार करोड़ डॉलर से नीचे आ गया जिसके कारण एप्पल के निवेशकों के 90 हजार करोड़ रुपए डूब गए हैं। हालांकि एप्पल का स्टॉक इस साल अब तक निवेशकों के लिए मोटे प्रॉफिट का सौदा बना हुआ है। 

साल 2017 में अब तक स्टॉक 35 फीसदी बढ़ चुका है। दिसंबर के आखिरी कारोबार दिन में एप्पल का स्टॉक 115.82 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल स्टॉक 153.39 के स्तर पर बंद हुआ है। यानि साल 2017 में स्टॉक करीब 32 फीसदी बढ़ चुका है। स्टॉक में गिरावट एक रिसर्च कंपनी की उस रिपोर्ट के बाद देखने को मिला है, जिसके मुताबिक आईफोन 8 की डिमांड उम्मीदों से कम है।

अपने क्लाइंट्स को भेजी गई एक रिपोर्ट में एक रिसर्च फर्म ने लिखा है कि अमरीका में आईफोन 8 की प्री ऑर्डर वॉल्यूम आईफोन 7 और आइफोन 6 के मुकाबले कम है। वहीं चीन में डिमांड और कम रही है। एप्पल दिसंबर क्वार्टर में 4900 करोड़ डॉलर से 5200 करोड़ डॉलर की सेल्स का अनुमान कर रही है। ऊपरी स्तर छूने पर सेल्स 3.3 लाख करोड़ रुपए के बराबर होगी। कंपनी के मुताबिक उसने इस सेल्स अनुमान में आईफोन एक्स में देरी के असर को भी जोड़ लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News