गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सैंसेक्स 73 अंक लुढ़का

Friday, Jul 28, 2017 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई थी। शुरआती कारोबार में सैंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटा है वहीं निफ्टी 10 हजार के स्तर से नीचे आ गया था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 73.42     अंक यानि 0.23 फीसदी बढ़कर 32,309.88  पर और निफ्टी 6.05 अंक यानी 0.06 फीसदी बढ़कर10,014.50 पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 15330 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 0.5 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर 16071 के स्तर पर बंद हुआ है।

आईटी, पीएसयू बैंक, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.8 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.7 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.15 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि फार्मा, मेटल, प्राइवेट सेक्टर बैंक और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 2.1 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.3 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।


आज के टॉप 5 गेनर
RELCAPITAL    
JSWENERGY
FSL    
DELTACORP    
L&TFH

आज के टॉप 5 लुसर
INDIACEM    
DRREDDY    
SUNPHARMA    
LUPIN    
ICICIBANK

Advertising