सपाट बंद हुआ बाजार, सैंसेक्स 33,602 पर हुआ क्लोज

Wednesday, Nov 29, 2017 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स15.83   अंक यानि 0.05फीसदी गिरकर 33,602.76 पर और निफ्टी 8.95  अंक यानि0.09 फीसदी गिरकर 10,361.30   पर बंद हुआ। अमरीकी और एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 45.68 अंक यानि 0.14 फीसदी बढ़कर 33,664.27 पर और निफ्टी 6.40 अंक यानि 0.06 फीसदी चढ़कर 10,376.65 पर खुला था।

मिडकैप इंडेक्स की भी क्लोजिंग दिन के निचले स्तर पर रही, वहीं बैंक निफ्टी में भी सुस्त कारोबार ही दिखा। सेक्टर स्पेसिफिक बात करें तो चुनिंदा फार्मा, एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी दिखी। रियल्टी और मिडकैप आईटी शेयरों में भी तेजी का रुझान रहा। आज के कारोबार में बढ़ने वाले शेयरों में बॉश, अदानी पोर्ट, भारती इंफ्राटेल और विप्रो रहे जबकि जबकि गिरने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, एशियन पेंट्स और वेदांता रहे।

आज के टॉप गेनर
HATHWAY    
SOBHA
RELIGARE    
HCL-INSYS    
GRANULES 

आज के टॉप लुसर
RTNPOWER    
RCOM    
SAIL
KPIT    
DCBBANK

Advertising