1 फरवरी 2020 शनिवार के दिन इस वजह से खुले रहेंगे शेयर बाजार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2019 - 06:33 PM (IST)

नई दिल्लीः मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट एक फरवरी दिन शनिवार को पेश किया जाएगा। जिसमें 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे पेश किए जाएंगे। इसके पहले साल 2015-16 में शनिवार को बजट पेश किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजट पेश होने के चलते इस बार शनिवार 1 फरवरी को शेयर बाजार (BSE और NSE) खुले रहेंगे। आमतौर पर शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट बंद रहता है लेकिन विशेष परिस्थियों में इन्हें खोला जाता है।

बाजार के जानकारों का मानना है कि बजट वाले दिन बाजार खुले रहने से उतार-चढ़ाव के बारे में नजर बनी रहती है। बजट में हर सेक्टर में पॉजटिव और निगेटिव दोनों होता है। इधर वित्त मंत्रालय ने बजट पेश करने के लिए तैयारियां शुरु कर दी है। इसके लिए वित्त मंत्री ने इंडस्ट्री के लोगों से मीटिंग भी शुरू कर दी है।

बता दें कि मोदी सरकार के पहले आम बजट फरवरी के आखिरी में पेश किया जाता था। जिसे मोदी सरकार ने फरवरी के पहले कर दिया। पहले रेल बजट भी पेश किया जाता था। जिसे सरकार ने बंद करके रेल बजट को आम बजट में शामिल कर दिया। फिलहाल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दूसरी बार आम बजट पेश करेंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News