शेयर बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 33,213 पर बंद

Tuesday, Oct 31, 2017 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों में गिरावट का असर आज भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रही थी। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 11 अंक गिरकर 33254.93 अंक पर और निफ्टी 1 अंक बढ़कर 10365 अंक पर खुला था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 53.03   अंक यानि 0.16   फीसदी घटकर  33,213.13 पर और निफ्टी  24.45  अंक यानि0.24  फीसदी घटकर 10,339.20 पर बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में सुस्ती
मिडकैप शेयरों में भी सुस्ती ही रही, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में मामूली  बढ़त
पीएसयू बैंक, मेटल, ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,019 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.1 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.7 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि प्राइवेट बैंक, रियल्टी, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।

आज के टॉप गेनर
-RELIGARE    
-RCOM    
-AXISBANK    
-DLF    
-BFUTILITIE

आज के टॉप लुसर
-ADANITRANS    
-SPARC    
-UNIONBANK    
-RTNPOWER    
-PFC

Advertising