शेयर बाजार ने साल 2017 में दिया दमदार रिटर्न

Monday, Dec 25, 2017 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजारों के लिए साल 2017 दमदार रहा है, शेयर बाजार में जो निवेशक पैसा लगाते हैं उन्होंने 2017 के दौरान शानदार कमाई की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 30 सबसे बड़ी कंपनियों के इंडेक्स सैंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 50 बड़ी कंपनियों के इंडेक्स निफ्टी ने 2017 में 22 दिसंबर तक करीब 28 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।

केंद्र में साल 2014 के दौरान मोदी सरकार आई थी और उस साल सैंसेक्स ने करीब 30 प्रतिशत और निफ्टी ने 31 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया था लेकिन उसके बाद साल 2015 के दौरान बाजार में सुस्ती रही और निगेटिव रिटर्न देखने को मिला, लेकिन 2016 में कुछ वापसी होने के बाद अब 2017 शेयर बाजार के लिए शानदार साल रहा है।

इन कंपनियों ने दिया शानदार रिटर्न
कंपनियों की बात करें तो 2017 के दौरान कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कुछ एक कंपनियां तो ऐसी हैं जो अपने निवेशकों को 2017 के दौरान 70-80 प्रतिशत तक का रिटर्न दे चुकी हैं। 2017 में 22 दिसंबर तक मारुति के निवेशकों को 82 प्रतिशत, टाटा स्टील के निवेशकों को 81 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्री के निवेशकों को 70 प्रतिशत और भारती एयरटेल के निवेशकों को 73 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, अडानी पोर्ट्स और लार्सन एंड टूब्रो जैसी कंपनियां भी मोटा मुनाफा दे चुकी हैं।

Advertising