वैश्विक रुख से तय होगी बाजार की दिशा

Sunday, Sep 25, 2016 - 11:22 AM (IST)

मुंबईः शेयर बाजार में पिछले सप्ताह आधा प्रतिशत तक की तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में इसका रुख विदेशी बाजारों पर निर्भर करेगा। बी.एस.ई. का संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 0.24 प्रतिशत यानी 69.19 अंक की साप्ताहिक तेजी के साथ 28,668.22 अंक पर तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.59 प्रतिशत यानी 51.70 अंक चढ़कर 8,831.55 अंक पर पहुंच गया। मझौली तथा छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास बड़ी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा रहा। बी.एस.ई. का मिडकैप 2.16 फीसदी की बढ़त सप्ताहांत पर 13,331.97 अंक पर तथा स्मॉलकैप 1.52 प्रतिशत उछलकर 12,958.90 अंक पर रहा।  

विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले सप्ताह में विदेशी बाजारों के साथ डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति तथा कच्चा तेल के भाव भी बाजार की गति को प्रभावित कर सकते हैं। बीते सप्ताह 5 में से 3 कारोबारी दिवस पर सैंसेक्स में गिरावट रही जबकि निफ्टी तीन दिन चढ़ा। बुधवार को सैंसेक्स में बेहद मामूली गिरावट तथा निफ्टी में मामूली तेजी रही।  

सुस्त कारोबार के बीच सोमवार को सैंसेक्स 35.47 अंक चढ़कर बंद हुआ लेकिन मंगलवार को वैश्विक बाजारों के दबाव में यह 111.30 अंक फिसल गया। निफ्टी भी 32.50 अंक लुढ़का। बुधवार को लगभग पूरे दिन हरे निशान में रहने के बाद सैंसेक्स अंतत: 15.78 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 1.25 अंक की मामूली बढ़त में रहा।  अमरीकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें स्थिर रखने के बाद गुरुवार को दुनिया के अन्य प्रमुख शेयर बाजारों के साथ घरेलू बाजार ने भी उड़ान भरी। सैंसेक्स 265.71 अंक तथा निफ्टी 90.30 अंक ऊपर बंद हुआ लेकिन शुक्रवार को मुनाफावसूली के दबाव में सैंसेक्स 104.91 अंक तथा निफ्टी 35.90 अंक गिरकर क्रमश: 28,668.22 अंक और 8,831.55 अंक पर बंद हुए।

Advertising