शेयर बाजारः सैंसेक्स 64 और निफ्टी 13 अंक लुढ़का

Thursday, Dec 28, 2017 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 63.78 अंक यानि0.19  फीसदी घटकर पर 33,848.03 और निफ्टी 12.85  अंक यानि 0.12  फीसदी घटकर  10,477.90  पर बंद हुआ ।

कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 17.05 अंक यानि 0.05 फीसदी बढ़कर  33,928.86 पर और निफ्टी 7.45 अंक यानि 0.07 फीसदी चढ़कर 10,498.20 पर खुला है। निफ्टी फिर से 10500 के ऊपर निकल गया था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्का दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्का दबाव दिखा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 17,692 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 17,753 तक पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट होकर 20,991.3 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 21,080 तक पहुंचा था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक मजबूत होकर 19,109 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी सपाट
पीएसयू बैंक, ऑटो, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,490 के स्तर पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। हालांकि आज रियल्टी और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी है।

आज के टॉप गेनर 
UNITECH    
RELCAPITAL    
RCOM    
JPASSOCIAT    
GMRINFRA

आज के टॉप लुसर
RTNPOWER    
BALRAMCHIN    
TTKPRESTIG    
CANFINHOME    
BOMDYEING

 

Advertising